जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज बालेसर क्षेत्र के सेखाला स्थित श्री जलंधरनाथ गोगादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित दसवें नाथ योगेश्वर राव गोगादेव राठौड़ के 663 वे अवतरण महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मंदिर में जलंधरनाथ गोगादेव राठौड़ के दर्शन कर हवन में पूर्णाहूति दी। यहां आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के साथ डॉ. लक्ष्मणसिंह गड़ा द्वारा संपादित नारायणदासोत, तेना, लाखनसिंघोत, केतू मदा व आशावत, खिरजा आशा वंशावलियों का लोकार्पण किया।
रामेश्वर मठ महंत शिवगिरी महाराज समेत कई संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। सरंक्षक पदमसिंह केतु कल्ला व गोगादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कंवरसिंह केतु , राणा प्रतापसिंह इन्दा, उम्मेदसिंह राठौड़, गोगादेव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अर्जुनसिंह केतु मदा व गोगादेव युवा परिषद् के अध्यक्ष उम्मेदसिंह केतु कलां भाजपा उत्तर की अध्यक्ष ज्योति ज्यानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
यूपी में युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी, कंपनियों के अतिरिक्त खर्च सरकार उठाएगी- सीएम योगी का बड़ा ऐलान
बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख पर आरोप: पत्नी ने साजिश का आरोप लगाया
T20 क्रिकेट के टॉप-10 सफलतम गेंदबाजों में एक भी भारतीय गेंदबाज क्यों नहीं?
बेटी पैदा हो तो डिलीवरी फी नहीं लेता है ये डॉक्टर, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ़
फुल स्पीड से दौड़ती ट्रेन के सामने अचानक आ गया हाथी, फिर चालक ने जो किया...उसने जीत लिया दिल