भोपाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में साेमवार सुबह घर में खेलते समय चार साल का मासूम कूलर के करंट की चपेट में आ गया. बेसुध हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया. साेमवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें का साैंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद कपड़ा मील की चाल चांदबड़ स्टेशन बजरिया में अपने परिवार के साथ रहता है और फ्रूट का कारोबार करते हैं. घर में पत्नी के अलावा दाे बेटे चार साल का मोहम्मद साहिल और दो साल का छोटा भाई सोहेल है. परिजनाें ने बताया कि दोनों भाई Monday (आज) सुबह नाै बजे घर में खेल रहे थे. तभी एक कमरे में रखे चालू कूलर के पीछे साहिल ने भाई से छिपना चाहा. तभी कूलर पर हाथ लगाते ही साहिल को जोरदार करंट लग गया. करंट लगते ही वह बेसुध हो गया. तत्काल परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
लखनऊ: पत्नी पर थी मामा की बुरी नजर, प्यार के चक्कर में कर दी भांजे की हत्या, पुलिस से बचने के लिए बनाए थे 2 प्लान
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी` एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
रातोरात जीजा संग भाग गई साली, साथ ले गई लाखों के गहने और कैश… रोते-रोते थाने थाने पहुंचा पति
शान से जीने के लिए बेशर्म बनने के तीन तरीके