यमुनानगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जगाधरी की अनाज मंडी के एक सीमेंट गोदाम से सीमेंट बैग चोरी कर ले जा रहे टैंपो को पुलिस की टीम ने नाका लगाकर जिला लघु सचिवालय के सामने पकड़ लिया। जिसमें से 25 से अधिक चोरी के जे के सीमेंट बैग बरामद हुए।
चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने टैंपो को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीमेंट गोदाम के मालिक मोहित जैन ने मंगलवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से उसके गोदाम से सीमेंट के बैग चोरी हो रहे थे। शक होने पर उसने अपने आस पड़ोस के लोगों को बताया और स्वयं भी रात को निगरानी करने लगा। कल रात को सूचना मिली कि गोदाम के बाहर एक टैंपो खड़ा हुआ है। उसने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी और फिर पुलिस ने टैंपो पकड़ लिया। टेंपो चालक सहित तीन चोर मौके से फरार हो गए। मोहित जैन ने हुड्डा थाना पुलिस को इस बारे में कल शिकायत भी दी थी और देर रात सीमेंट चोरी के बैग सहित टैंपो पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 250 के करीब बैग चोरी हुए है जिनकी करीब एक लाख रूपये कीमत है।
हुडा थाने के प्रभारी राजवीर ने बताया की अनाज मंडी जगाधरी के एक सीमेंट के गोदाम से सीमेंट बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी। जिस आधार पर देर रात को सूचना के आधार पर डॉयल 112 व हुड्डा थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त नाका लगाकर सीमेंट चोरी कर ले जा रहे टेंपो को शक के आधार पर रोका तो चालक सहित तीन चोर टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। टैंपो में 25 से 30 चोरी के सीमेंट के बैग बरामद हुए हैं। पुलिस टैंपो चालक सहित चोरों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
तेलंगाना: फ़ार्मा फ़ैक्ट्री धमाके में 36 लोगों की मौत, बिहार से भी जाएगी एक जांच टीम
जालौन में जमीन विवाद से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप
जहानाबाद में 100 करोड़ की सड़क परियोजना में लापरवाही, सड़क के बीच खड़े पेड़ और अंधेरे में बढ़ रहा खतरा
भूमि पेडनेकर ने यूएनडीपी इंडिया के सतत विकास लक्ष्यों के प्रयासों की सराहना की
Doctor's Day: डॉक्टर के पास जाकर 11 गलतियां कभी ना करें, वरना इलाज में हो जाएगी गड़बड़