सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की समस्या से निपटने
हेतु पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान
पुलिस आयुक्त ममता सिंह के आदेश पर पुलिस उपायुक्त यातायात व अपराध नरेंद्र कादयान
व सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने अभियान का नेतृत्व किया।
मुख्य रूप से बस स्टैंड, मुरथल अड्डा और मुरथल रोड जैसे अति
व्यस्त क्षेत्रों में दुकानों के आगे रखा सामान, सड़क किनारे रेहड़ियां और अवैध रूप
से खड़े वाहनों को हटवाया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक सवित कुमार और ट्रैफिक
इंचार्ज देशराज अपनी टीम सहित अभियान में सक्रिय रहे। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी दी
गई कि वे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही, आम नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था
बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि ताऊ देवी लाल
चौक के पास कुछ दुकानदारों द्वारा रेहड़ियों से किराया वसूला जा रहा था, जिस पर पुलिस
ने निगरानी शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे
अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। नियम तोड़ने, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने या निर्धारित
स्थान से बाहर ऑटो लगाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग
ने नागरिकों से पुनः आग्रह किया कि वे अतिक्रमण से बचें और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर
बनाने में सहयोग करें। अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
Kiren Rijiju On Justice Yashwant Verma : जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए सभी दल सहमत, किरेन रिजिजू ने दी जानकारी, न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को बताया संवेदनशील और गंभीर मामला
बिहार में अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का बीज होता है : कृष्णा हेगड़े
झारखंड-बंगाल 'एलिफेंट कॉरिडोर' बना हाथियों के लिए मौत का गलियारा, 45 दिन में 7 की मौत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार˚