जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके के जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार के युवक को रौंदने से मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि गांव जाने के लिए निकला युवक रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएससी बगरू की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि हादसे में नागौर जिले के डेगाना हाल बेगस निवासी जगदीश (40) की मौत हो गई। जो पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। मंगलवार सुबह वह अपने गांव जाने के लिए बगरू पुलिया आया था और वहां पुलिया उतरकर कुछ दूरी पर रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मिले जगदीश को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसका मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को देते हैं नई दिशा :शुक्ल
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाया