गोपेश्वर, 08 मई . चमोली जिले के भरारीसैण में गुरूवार को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की धरातल पर वास्तविक स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली.
उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से उत्तराखंड के 95 ब्लॉक, नगर निगम और नगर पालिकाओं में दो सौ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित आ रही समस्याओं की जानकारी ली और इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहब अंबेडकर का जो सपना था कि समाज के अन्तिम छोर तक के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. उन्होंने जिले के अन्य विभाग के अधिकारियों से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहे. साथ ही छात्रवृति अप्लाई करने के सिस्टम को और आसान बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने जनजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए जिससे शत प्रतिशत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके.
इस दौरान दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए गए आनन्द सिंह नेगी को कान की मशीन, निकेत नेगी को व्हील चेयर और गोपाल सिंह को कान की मशीन दी गयी. उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण हरक सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र टमटा, विनोद कनवासी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन
Bihar: मिथिला के लाल विक्रांत को राष्ट्रपति ने किया शौर्य चक्र से सम्मानित, गौरव से भर उठा पूरा बिहार