घर से लापता हुई छात्रा
पानीपत, 25 मई . पानीपत में दो अलग-अलग जगह से एक विवाहिता और एक छात्रा के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है. दोनों लापता महिलाओं की तलाश की जा रही है. एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मतलौडा की गोगा मेड़ी कॉलोनी में रहता है तथा उसकी 25 वर्षीय पत्नी अपने पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई. पति ने बताया कि वह युवक अक्सर उनके घर आता था और उसकी हरकतों से वह उसको पहले से ही शक था.
यह शक तब यकीन में बदल गया जब शानिवार की शाम पत्नी अचानक घर से गायब हो गई. जब पति ने उस युवक के घर जाकर देखा तो वह भी घर से गायब मिला. जिसकी रिपोर्ट मतलोड़ा थाने में लिखवाई है. इसी दिन इसराना में एक और घटना सामने आई. यहां एक महिला कपड़ों की दुकान चलाती है. उसकी बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली 19 वर्षीय बेटी घर से बिना बताए चली गई. परिवार ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. आखिकार परिजनों ने थाना इसराना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
यूपी: शाहजहांपुर के अस्पताल में गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़, चश्मदीदों का एक मरीज की मौत का दावा
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद स्थिति की समीक्षा, उत्तरी और पश्चिमी कमान के दौरे पर सीडीएस
ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई में जेपी समूह की कंपनियों पर की छापेमारी
Hair Fall : कम उम्र में झड़ने लगे बैं आपके बाल ? इन उपायों में मिलेगा आपको आराम..
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल