मीरजापुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत विजयपुर गांव स्थित मोर्चा पहाड़ी के पास sunday शाम लगभग पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित बाइक के बोल्डर से टकराने पर चालक की मौके पर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के पचवल देवपुरा गांव निवासी सुरेश उर्फ गुड्डू (42) पुत्र निरहू अपने पांच साथियों के साथ लालगंज क्षेत्र के कुशियरा फाल में पिकनिक मनाने गए थे. वापसी के दौरान गैपुरा-लालगंज मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे बोल्डर से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि सुरेश का हेलमेट दूर छिटक गया, क्योंकि उसका सेफ्टी क्लिक खुला हुआ था. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजुक हो गई.
सूचना पर चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को एम्बुलेंस से पीएचसी सर्रोंई भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया और परिजनों को सूचना दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की हरकत देखी क्या? हार्दिक पंड्या की ही नकल कर डाली

दिल्ली-NCR में दम घोंटू हवा बरकरार, 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंचा AQI, 10 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस का इस्तीफा, ट्रंप के भाषण की एडिटिंग से जुड़ा है मामला

बिना रोए एक रात न सोई... सेलिना जेटली ने मेजर भाई के लिए लिखा सिहराने वाला नोट, UAE में हिरासत में हैं विक्रांत

मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए जानें प्रभावी उपाय और जीवनशैली में बदलाव





