यमुनानगर, 6 अप्रैल . राजकीय रेलवे पुलिस जगाधरी- यमुनानगर की टीम ने यमुना नहर के नए पुल से एक किलो 150 ग्राम अफीम सहित एक युवक को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाजार में अफीम की कीमत लगभग तीन लाख 25 हजार रूपये बताई जा रही है.
रविवार को जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी बोधराज व राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात को यमुना नहर के नए पुल के पास से एक युवक को पिट्ठू बैग के साथ शक होने पर चेकिंग के लिए उसे रोक लिया. मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सढौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह को बुलाया गया. जिनके सामने आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर दो पैकेट में 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपी की पहचान मनोज निवासी गांव अंजनी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के नाम से हुई.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जननायक एक्सप्रेस से मुरादाबाद से अंबाला के लिए चला था. लेकिन यहां उतर गया और यहां से बस के द्वारा उसने पंजाब जाना था. बाजार में अफीम की कीमत लगभग तीन लाख 25 हजार रूपये बताई जा रही है. पूछताछ में अपराधी ने यह भी बताया कि एक बार पहले भी वह नशा सप्लाई कर चुका है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
'पंजाब सरकार ने कोई मांग अधूरी नहीं छोड़ी', किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खत्म होने पर बोले वित्त मंत्री चीमा
पुलकित सम्राट ने 'सुस्वागतम खुशामदीद' के लिए डबिंग शुरू की, फिल्म में इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगे
Chankya Niti: घर तहस नहस कर देती है ऐसी महिलाएं, ऐसे करें इनकी पहचान ⁃⁃
बिजनेस: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गुंजाइश, अब सरकार समझदारी समझे तो अच्छा
कंपनी का पैसा हड़पने के लिए लूट की गढ़ी कहानी,लेकिन अपने ही बिछाए जाल में फंसे मैनेजर