कोरबा, 05 मई . कोरबा में रविवार देर रात एक भीषण दुर्घटना में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया. मृतक चालक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है, जो पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से रानी अटारी जा रहा था. दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पुल के आगे रात 3 बजे हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रकों में टक्कर होने की आवाज सुनकर वे बाहर आए और देखा कि दोनों ट्रक आग की लपटों में घिरे हुए थे. आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था. दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था.
पुलिस ने बताया कि एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन होकर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. मृतक ट्रक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा 〥
रायुडू ने श्रेयस-पोंटिंग की साझेदारी को 'पंजाब में बनी अच्छी जोड़ी' बताया
job news 2025: आईएचएमसीएल में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान 〥
नई Maruti Alto 2025: स्टाइलिश लुक, दमदार माइलेज के साथ धमाकेदार एंट्री