-कोर्ट ने कहा, आजकल झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर मुकरने का प्रचलन बढ़ा
प्रयागराज, 28 जून (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म, लूट और धमकी जैसे आरोपों से जुड़े एक मामले की अपराधिक कार्यवाही समझौते के आधार पर रद्द कर दी है। साथ ही दोनों पक्षों पर दो-दो हजार रुपये का हर्जाना लगाया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने बदायूं के मुनीश व अन्य दो की याचिका दिया है। मामले के मुताबिक पीड़िता ने याचियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, लूट व धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रायल के दौरान पक्षकारों में समझौता हो गया। इसके बाद याची हाईकोर्ट आए। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए याचियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा रद्द कर दिया। कहा कि आज कल झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर मुकरने का प्रचलन बढ़ गया है। इसे कोर्ट नजरअंदाज नहीं कर सकती।
लिहाजा, समझौते के आधार पर मुकदमा तो रद्द किया जा रहा है लेकिन इसके लिए पक्षकारों को दो-दो हजार रूपये तीन सप्ताह में हाईकोर्ट विधिक सेवा प्राधिकरण में बतौर हर्जाना जमा करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकतˈ
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदेˈ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: रहस्य और जांच
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय