हरिद्वार, 6 मई . कनखल स्थित गोपालानंद आश्रम में स्वामी गोपालानंद स्मारक समिति द्वारा गोपालानंद पंजाबी बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई. तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरित की गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरु पूजन, रुद्राभिषेक, सुंदरकांड पाठ कीर्तन किया.
समिति के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि स्वामी गोपालानंद एक दिव्य संत थे, जिन्होंने देश के अन्य स्थलों में धार्मिक, सामाजिक कार्य किए. अपने महापुरुषों को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके बताएं मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं.
उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल गोपाल शर्मा ने कहा कि गुरु की सेवा से सारे कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से आश्रम में स्वामी गोपालन पंजाबी बाबा की पुण्यतिथि और जयंती मनाई जाती है. गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई. पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि महापुरुषों के आशीर्वाद से ही जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं.
इस अवसर पर मंत्री प्रभा शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण आनंद, उप मंत्री गोपाल गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, अशोक शर्मा, हरि नारायण, संतोष, राजीव, हरेंद्र, सतीश, ममता, राजेंद्र, हरीश, धर्मेंद्र विनय, रेखा आदि हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
जिनके नाम से ही थार-थार कांप जाते थे मुग़ल ऐसे थे महराणा प्रताप के दादा! 80 घाव के बाद भी नहीं टूटा हौंसला, एक क्लिक में पढ़े गौरवगाथा
भूमि पेडनेकर का चाय और बन मस्का का मजा, जानें उनकी नई वेब सीरीज के बारे में!
क्या है विनय पाठक की नई फिल्म 'चिड़िया' की कहानी? जानें उनके करियर के बारे में!
IPL 2026 में ये तीन फ्रेंचाइजी बनाएंगी बिल्कुल नई टीम, लिस्ट में 5 बार की चैंपियन टीम का नाम भी शामिल
तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024: जानें किसे मिले पुरस्कार और क्या है इस इवेंट का महत्व?