-कार सवार मे दो की स्थिति गंभीर
पूर्वी चंपारण,26 अप्रैल .जिला के रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल रोड के नोनियाडीह साइफन पुल पर एक बार फिर हादसा हुआ है.
शनिवार की तड़के सुबह बैरगनिया से रक्सौल लौट रही बारात की कार तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार 6 लोगों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल कार सवार को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.घायलो में दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगो के अनुसार इस मार्ग पर नोनियाडीह साइफन पुल का रेलिंग काफी दिनो से टुटा है,यहां तीखा मोड़ होने के कारण लगातार हादसा हो रहा है. लोगो ने बताया हर महीने यहां 3-4 वाहन नहर में गिरते हैं.सबसे बड़ी बात है,कि इस समय नहर में पानी नही है,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने पुल के टुटे रेलिग की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
पहलगाम हमले के बाद गुजरात में लोगों को हिरासत में क्यों लिया जा रहा है?
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन तक राजधानी छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक
वर्जीनिया गिफ्रे का निधन: यौन शोषण की शिकार का दुखद अंत
IPL 2025: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ईडन गार्डन्स में पंजाब और कोलकाता की टक्कर, दोनों टीमों ने किए बदलाव
ये नेता बना भारत का सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री, भौकाल ऐसा आस पास भी नहीं फटक पाया कोई CM ⤙