नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद जी की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर श्याम लाल कॉलेज में 29 एवं 30 अगस्त को विविधतापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रबी नारायण कर ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ का संदेश छात्रों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को कार्यक्रमों की शुरुआत स्पोर्ट्स असेंबली से होगी। इसके बाद वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसी दिन वरिष्ठ पत्रकार राकेश थपलियाल ‘ओलंपिक्स एवं पैरालंपिक्स : भारतीय दृष्टिकोण’ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे। 30 अगस्त को भारतीय खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पिट्ठू, रस्सी-कूद और रस्साकशी प्रमुख आकर्षण रहेंगे।
प्राचार्य प्रो. कर ने विश्वास व्यक्त किया कि इन दो दिवसीय आयोजनों से छात्रों में खेल भावना, स्वास्थ्य-जागरूकता और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह पहल हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
———————-
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय`
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे