जोधपुर, 21 अगस्त (हि .स.)। जोधपुर एयरपोर्ट पर जोधपुर से दिल्ली फ्लाइट में जाते समय एक यात्री के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कारतूस लाइसेंससुदा है, मगर वह हरियाणा से वैलिड है। उसे गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। वह भूल से बैग में कारतूस आना बता रहा है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि मामले को लेकर सीआईएफ की सबइंस्पेक्टर सवीना लांबा और मेहराम की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट आम्र्स एक्ट में दी गई है। इनके अनुसार बुधवार की सुबह जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय यात्रियों के सामान की चैकिंग चल रही थी। तब होल्ड रैण्डम मशीन एक्सरे में एक यात्री के सामान के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर यात्री हरियाण के सोनीपत पत्ताबेरीर दइया निवासी नरेश कुमार पुत्र मुन्नी ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि कारतूस लाइसेंससुदा है। जिनकी वेलिडिटी 14 नवंबर 26 तक है। दोनों जिंदा कारतूस 32 बोर के है।
थानाधिकारी ताड़ा ने बताया कि यात्री नरेश कुमर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना
जुलाई तक चीन में ग्रामीण ई-कॉमर्स व्यवसायों की संख्या 195 लाख से अधिक
केरल हाईकोर्ट ने लक्षद्वीप में न्यायिक प्रशासन सुधार के लिए समिति गठित की
जनादेश की चोट को जनतंत्र में खोट बता देने से नहीं होने वाला है कोई फायदा : मुख्तार अब्बास नकवी
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात…ˈˈ लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे