बलरामपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में पिछले चौबीस घंटे लगातार झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। जिले की कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी फ्लो हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
जिले में अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज रविवार को तहसील बलरामपुर में 53.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 57.0 मि.मी., कुसमी में 83.0 मि.मी, सामरी में 78.3 मि.मी., चांदो में 31.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 4.0 मि.मी., रामानुजगंज में 20.4 मि.मी., रामचंद्रपुर में 31.0 मि.मी., राजपुर में 44.7 मि.मी., वाड्रफनगर में 105.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 36.2 मि.मी. तथा चलगली में 36.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 48.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
राजस्थान की भाभी जी: सोशल मीडिया पर छाई मधु राव की कहानी
महिलाओं के शारीरिक लक्षण और उनके चरित्र का संबंध
उत्तर प्रदेश में जीजा-साली के विवादास्पद रिश्ते का मामला, गर्भपात और गिरफ्तारी
Stocks to Buy: आज BPCL और Bosch समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का कन्या राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, मान-सम्मान बढ़ेगा