नई दिल्ली, 01 अप्रैल . देश के आम आदमी के लिए नए वित्त वर्ष का पहला दिन बड़ी राहत लेकर आया है. तेल विपणन कंपनियों ने आज गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है. देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल (वाणिज्यिक) एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत आज से ही प्रभावी हो गई. अब दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1762 रुपये (खुदरा मूल्य) में मिलेगा. घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कटौती से पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम के वजन के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी.
तेल कंपनियों के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जो ढाबों, रेस्तरां, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. इस नई कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1872, मुंबई में 1714.50 रुपये और चेन्नई में 1924 रुपये हो गई है. उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन करती हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
नेपाल में राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन में कितना दम? ग्राउंड रिपोर्ट
मेरे साथ संबंध बनाओ. नहीं तो ज़हर खा लूंगा!' बन गया दरिंदा ◦◦ ◦◦◦
अमीर बनने के लिए मिडिल क्लास करें 1% कटौती और ये काम, जीरोधा के सीईओ नितिन कामथ की धमाकेदार सलाह!
धुले जेल में महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र का