नई दिल्ली, 8 अप्रैल . ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए सोमवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग एर्विन की वापसी हुई है. दोनों खिलाड़ी फरवरी में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टेस्ट मुकाबले से बाहर रहे थे. विलियम्स पीठ की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, जबकि एर्विन व्यक्तिगत कारणों से अंतिम समय पर हट गए थे.
तीन बदलावों के साथ घोषित हुई टीम
ज़िम्बाब्वे ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तफाद्ज़वा त्सिगा की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अपना डेब्यू वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किया था. उन्हें जॉयलॉर्ड गुम्बी की जगह शामिल किया गया है.
वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं और आखिरी बार वेस्टइंडीज़ दौरे पर नजर आए थे. उन्हें न्यूमैन न्यामहुरी की जगह टीम में लिया गया है.
काइटानो बाहर, मदेवेरे को बरकरार रखा गया
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ तकुजवानाशे काइटानो को इस सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह वेस्ली मदेवेरे को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है. गौरतलब है कि एर्विन की अनुपस्थिति में मदेवेरे को आयरलैंड टेस्ट में आखिरी वक्त पर टीम में शामिल किया गया था.
कहां और कब होंगे मैच?
ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ क्रमशः सिलहट (20-24 अप्रैल) और चटगांव (28 अप्रैल-2 मई) में खेली जाएगी. यह ज़िम्बाब्वे का बांग्लादेश दौरे पर पहला टेस्ट सीरीज़ होगा, पिछली बार दोनों टीमों के बीच फरवरी 2020 में ढाका में एकमात्र टेस्ट खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने पारी और 106 रन से जीता था.
ज़िम्बाब्वे टेस्ट स्क्वॉड:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, वेलिंगटन मसाकाड्ज़ा, विंसेंट मसेकेसा, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड एंगरावा, विक्टर न्याउची, तफाद्ज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स.
—————
दुबे
You may also like
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⁃⁃
जयपुर हित एंड रन केस में मृतकों के परिवारों को मुआवजे का एलान, अपराधी को कड़ी सजा दिलाने का दिया गया आश्वासन
युगांडा में हर रोज 600 कांगोवासियों का प्रवेश, संसाधनों पर बढ़ा बोझ : यूएनएचसीआर
वक्फ का मुस्लिम समुदाय को करना चाहिए समर्थन, वंचित तबके को मिलेगा लाभ: सुकांत मजूमदार
मांस-मछली और मुर्गा की दुकानें 10 अप्रैल को रहेंगी बंद