New Delhi, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . तीन नए आपराधिक कानूनों Indian न्याय संहिता(बीएनएस ), Indian नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और Indian साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) पर भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में न्याय प्रणाली को तकनीक आधारित, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने ई-साक्ष्य, ई-समन, न्याय-श्रुति और सामुदायिक सेवा जैसे डिजिटल प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर सुझाव दिए और कहा कि ये कानून न्याय को पीड़ित केंद्रित और सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
यह दो दिवसीय सम्मेलन गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल की ओर से 8 और 9 नवम्बर को आयोजित किया गया. इसमें देशभर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से न्यायपालिका, अभियोजन और पुलिस विभाग से जुड़े लगभग 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
गृह सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश एक नई, पारदर्शी और साक्ष्य आधारित न्याय व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी ने इन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मॉडल नियम और मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की हैं, जिनमें ई-साक्ष्य (डिजिटल साक्ष्य प्रणाली), ई-समन (नोटिस की डिजिटल डिलीवरी), न्याय-श्रुति (ऑडियो वीडियो न्याय प्रणाली) और कम्युनिटी सर्विस (सामुदायिक सेवा के रूप में दंड) जैसी पहलें शामिल हैं.
गृह सचिव ने कहा कि नई संहिताओं का मूल आधार तकनीक है, जिससे जांच, सुनवाई और न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे पुलिस और अभियोजन कार्यों का पूरा डिजिटलीकरण सुनिश्चित करें और सुधारों की निरंतर निगरानी करें.
राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने कहा कि यह सम्मेलन आपराधिक न्याय प्रणाली के तीनों स्तंभ पुलिस, अभियोजन और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने का सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नई तकनीक और कानूनी अवधारणाओं को समझने तथा लागू करने में बहुत उपयोगी हैं.
गृह मंत्रालय के अनुसार अब तक देशभर में 15 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों, 12 हजार अभियोजन अधिकारियों, 43 हजार जेल अधिकारियों, 3 हजार फोरेंसिक विशेषज्ञों और लगभग 19 हजार न्यायिक अधिकारियों को नए कानूनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नई Indian न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अब तक लगभग 50 लाख प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, 33 लाख आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, 22 लाख साक्ष्य पहचान संख्या (आईडी) बनाई गई हैं और 14 लाख से अधिक पीड़ितों को डिजिटल माध्यम से स्वतः केस अपडेट प्राप्त हुए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

मोबाइल में बिना नेटवर्क चलेगा मैप और कर पाएंगे मैसेज, दिग्गज कंपनी लाने जा रही सैटेलाइट फीचर्स

प्रदेश के हर शैक्षणिक संस्थान में अनिवार्य कराएंगे वंदे मातरम का गायन : मुख्यमंत्री योगी

मैं हिंदू हूं, मुझे काफिर क्यों कहा जाता... पाकिस्तानी सीनेटर का संसद में छलका दर्द, धर्म परिवर्तन के खिलाफ उठा चुके आवाज

दुलकर सलमान ने खरीदी सबसे पावरफुल Defender Octa V8, कीमत और खासियत जान हिल जाएगा दिमाग

11 November 2025 Rashifal: इन जातकों पर मेहरबान रहेगी किस्मत, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन





