-गोपाष्टमी पर आयुष ग्राम ट्रस्ट की धन्वंतरि गौसेवालय में हुआ गौपूजन
चित्रकूट,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . धर्मनगरी स्थित आयुष ग्राम ट्रस्ट सूरजकुंड रोड़ की धन्वंतरि गौसेवालय में गोेपाष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें गौभक्तों ने गौपूजन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय आयुर्वेद गुरु व आयुष ग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य डॉ मदनगोपाल वाजपेयी ने कहा कि गाय हमारी मातृशक्ति हैं. उनका संकल्प है कि प्रत्येक गाय का रखरखाव राजमाता के समान किया जाए. कहा कि यदि निष्काम भाव से, आलस रहित होकर गौसेवा की जाए तो जीवन में आरोग्य, शांति और सिद्धि प्राप्त होती है. प्रत्येक गाय कामधेनु का स्वरूप है. कहा कि जो गौसेवा करेगा, वही सच्चा लाभ पाएगा. वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह सिद्ध है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन गौमाता के गले में हाथ फेरता है, उसे हृदय और रक्तचाप संबंधी रोग नहीं होते.
भरत मंदिर के दिव्य जीवन दास महराज ने कहा कि गौसेवा का कार्य भागीरथ प्रयत्न के समान है, जो समस्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि गोसेवालय में गौसवा की व्यवस्था अत्यंत अनुकरणीय है. इस दौरान आयुष ग्राम गोसेवालय के सभी कर्मचारियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर मानस पीठ खजुरीताल के गुरु प्रपन्नदास महराज, डिप्टी सीवीओ डॉ मनोज कुमार, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री नीरज केसरवानी, बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रणव भरद्वाज, विमल त्रिपाठी, सोनू मोदी, अंकुर त्रिवेदी, कुलदीप, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like
 - Luxury Apartment: बाप रे बाप, नोएडा में ₹25 करोड़ के फ्लैट, पूरा अपार्टमेंट बिकने में 15 दिन भी नहीं लगे
 - 'ये हमेशा मेरे साथ करता है', डिंपल कपाड़िया ने की 10 साल छोटे दामाद अक्षय कुमार की शिकायत, लोग बोले- मस्त जोड़ी
 - बीमारियोंˈ का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव﹒
 - मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी यात्री के बैग में मिला सिल्वर गिबन, कस्टम विभाग के अधिकारी भी देख कर रह गए हैरान
 - AIIMS Vacancy 2025: यूपी के एम्स में इंटरव्यू देकर पाएं नौकरी, 45 साल वाले भी हो सकते हैं शामिल, देखें एप्लिकेशन प्रोसेस




