– प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त टीम ने की मुख्यमंत्री से भेंट
भोपाल, 23 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मंत्रालय में मुलाकात की. साइबर तहसील की पहल के लिए इस टीम को गत 21 अप्रैल को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सिविल सेवा दिवस पर साइबर तहसील की पहल के लिए नवाचारी श्रेणी के अंतर्गत प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजस्व विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि विभाग की यह पहल सराहनीय है. अब तक लगभग 1.5 लाख प्रकरणों का साइबर तहसील के माध्यम से निराकरण बड़ी उपलब्धि है. इससे समय और व्यय की बचत के साथ-साथ पारदर्शिता और नागरिकों के लिए सुगमता सुनिश्चित हुई है. हमारी सरकार प्रदेशवासियों का जीवन सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध और निरंतर सक्रिय है. साइबर तहसील को राष्ट्रीय सम्मान मिलना प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. इस अवसर पर राजस्व आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव तथा उनकी तकनीकी टीम उपस्थित रही.
तोमर
You may also like
बेटे के हाथ-पैर बांध पुलिस के पास पहुंचा पिता, कहा- साहब हम सब इससे परेशान हैं.. प्लीज मदद कीजिए ♩
प्रेमिका से मिलने प्लेन से पहुंचा प्रेमी, एक गलती से पहुंच गया सलाखों के पीछे ♩
20 साल बाद सपने में आए पिता, कहा- मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग ♩
लड़की खुशी-खुशी गई थी बॉयफ्रेंड के साथ घूमने, लेकिन लड़के के मन में था पाप, फिर दिन बाद मां-बाप को मिली ऐसी खबर कि ♩
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ♩