पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के खाकुड़दा अंबिडांगर गांव में शुक्रवार रात एक नाबालिका की असामान्य मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतका की पहचान 14 वर्षीय बरखा बस्के के रूप में की है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परंतु घटना के पीछे का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
मृतका की मां ने बताया कि शुक्रवार शाम वह बाजार गई थी. घर लौटने पर देखा कि बेटी अचेत अवस्था में पड़ी है और गले में गमछा लिपटा हुआ है. आनन-फानन में उसे टोटो से बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
क्यों आखिर रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे में कप्तानी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलकर बताया
Sharad Purnima 2025: इस रात करें ये 3 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन!
क्या आप जानते हैं निया शर्मा का हेल्दी चुकंदर चीला बनाने का राज?
हरियाणा में कांग्रेस की सद्भाव यात्रा, बृजेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की रोमांटिक जोड़ी लेकर आ रही है नया गाना 'आप इस धूप में'