कटिहार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत में मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर में सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में दो नाबालिग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रभादेवी के पति प्रमोद झा मंगलवार को अपने घर से फलका की ओर आ रहे थे, जब गोपालपट्टी से सोहथा जाने वाली सड़क के समीप उनकी मोटरसाइकिल की दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव कुमार (17) और सौरव कुमार (16) दोनों गोपालपट्टी निवासी बुरी तरह घायल हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर पहुंची फलका पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
IND vs ENG: पूरी सीरीज में टीम को पानी पिलाता रहा... अब टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
Bihar Election 2025: 'बाद में भी दे सकते हैं डॉक्यूमेंट्स…', बिहार में विपक्ष के जबरदस्त दबाव के बाद बैकफुट पर आया चुनाव आयोग
बिहार का अपहरण उद्योग: कैसे एक संगठित अपराध ने बदली राज्य की तस्वीर?
ठग बेहराम: भारत के सबसे कुख्यात सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : आबकारी मंत्री