जयपुर, 2 मई . रिश्वत लेते वायरल वीडियों के मामले में मानसरोवर थाने के एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुटी है. इस संबंध में डीसीपी साउथ ने आदेश जारी किए है. इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी मानसरोवर को सौंपी गई है. एएसआई कैफे में रेड मामले का जांच कर रहा था.
गौरतलब है कि मानसरोवर थाने में तैनात एएसआई मदन लाल सादा वर्दी में एक व्यक्ति से रुपए लेते नजर आ रहे है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एएसआई के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. इस विडियो में दोनों के बीच पैसे पूरे होने की बातचीत भी हो रही है. इसमें एएसआई यह पूछ रहे हैं कि पैसे तो पूरे हैं ना . यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास चार माह पहले ही खुले कैफे का है. जानकारी के अनुसार एक कैफे संचालक को एएसआई ने कैफे के साथ हुक्का बार चलाने को कहा था. इसके बदले में 15 हजार रुपए मंथली दे देना तय हुआ और कहा गया कि तुम्हारे यहां छापा नहीं पड़ेगा, लेकिन 13 फरवरी को डीएसटी ने रेड डाल दी. इसमें संचालक अजयराज सिंह और शंभू सिंह, मैनेजर हार्दिक सिंह सहित 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद हुक्का बार बंद कर मंथली देना भी बंद कर दिया. इससे खफा एएसआई ने डीएसटी के साथ दो बार और छापे मारे, लेकिन कुछ मिला नहीं. अब 30 अप्रैल की रात 10:30 बजे तीसरी बार छापा मारा और कर्मचारी करण सिंह को उठा ले गया. उसी को छोड़ने की एवज में एएसआई को 10 हजार रुपए दिए हैं. यह वायरल विडियो भी करण सिंह को छुडाने के दौरान का ही है.
—————
You may also like
कॉफ़ी पीने का सही वक़्त क्या है, इसे खाने के साथ लें या बाद में
यूपी से आई बड़ी खबर! योगी ने कड़क CO अनुज चौधरी को थमाया ट्रांसफर का नोटिस, अब इस जिले का सौंपा कमान..
Lucknow: शादी से पहले भाई ने बनाया हवस का शिकार, ससुराल पहुंची बहन तो...
IPL 2025: KKR vs RR, मैच-53 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
भारत को 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की 'ऑरेंज इकोनॉमी' बनने का लक्ष्य रखना चाहिए : किरण मजूमदार शॉ