हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रुड़की में तेरह वर्ष पूर्व निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन श्रमिकों की मृत्यु होने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रुड़की शिवानी नाहर ने पांच आरोपितों को दोषी करार देते हुए 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास और 10 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. सहायक अभियोजन अधिकारी अलीशा खान ने बताया कि 4 फरवरी 2012 की सुबह करीब 9ः40 बजे रुड़की में नगर पालिका के समीप गंगनहर पर निर्माणाधीन पैदल पुल अचानक टूटकर गंगनहर में समा गया था. हादसे में पुल पर कार्य कर रहे तीन श्रमिकों तीन मजदूरों जीशान निवासी बेडपुर, भगवानपुर जनपद हरिद्वार, धीर सिंह निवासी शंकरपुरी रुड़की और शमीम निवासी नजीबाबाद जनपद बिजनौर उप्र की पानी में डूबकर मौत हो गई थी. मामले के विवेचक ने पांच अभियुक्तों ठेकेदार मजहर अली निवासी भटवाड़ी़ रोड उत्तरकाशी, अपर सहायक अभियंता छबील दास निर्माण खंड़ लोनिवि रुड़की, हैदर निवासी मेहंदी बाग नजीबाबाद, अनिल कुमार व दीपक निवासीगण लोनिवि कालोनी सिविल लाइन रुड़की के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया था. इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 13 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए. तेरह वर्ष तक चली सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी नाहर ने पांचों आरोपितों को दोषी करार देते हुए 2 – 2 वर्ष के सश्रम कारावास और 10 – 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है.
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी