हरिद्वार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग काे सकुशल बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने 1 जुलाई को नईम पुत्र जाकिर निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमें में पाॅक्सो की धारा की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद नाबालिग को उसके परिजनाें के सुपुर्द करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मप्र को गौरवान्वित करने वाली बिटिया को मिलेगी दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशिः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर शासन के हित की भूमि निजी व्यक्ति के नाम करने के मामले में दो कर्मचारी निलंबित
गौ तस्करी का आरोपी सद्दाम छह माह के लिए जिला बदर
जिला पंचायत आय के विभिन्न स्रोतों में वृद्धि करे : बृजेश कुमार सिंह
तिवारी हत्याकांड के आरोपी बरी, साक्ष्य मिटाने में तीन-तीन साल की सजा