-गुरुग्राम में पिता द्वारा टेनिस खिलाड़ी की हत्या का मामला
गुरुग्राम, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या को लेकर जारी किए गए वीडियो में राधिका की दोस्त हिमांशिका ने राधिका का नाम लव जेहाद से जोड़े जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। वीडियो जारी करके उसने कहा है कि लव जेहाद की बात कह रहे हैं। किसी के पास इसका प्रूफ क्यों नहीं है।
हिमांशिका ने वीडियो में यह भी कहा है कि वह दो दिन से अपने इंस्टाग्राम पर राधिका हत्याकांड को लेकर वीडियो डाल रही है। वह उसके परिवार से सवाल खड़े कर रही है। समाज में रुढि़वाढ़ी सोच को लेकर कमेंट कर रही है। दो दिन पहले हिमांशिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4858 फॉलोअर्स थे। उसने 13 जुलाई रविवार को जब दूसरा वीडियो डाला तो फॉलोअर्स की संख्या बढक़र 7,7762 हो गई है।
हिमांशिका ने कहा कि राधिका एक वीडियो वायरल की जा रही है। वह नॉर्मल सी म्यूजिक वीडियो है। उस वीडियो की शूटिंग के लिए उसके पिता ने ही उसे ड्रॉप किया था। उस वीडियो के अलावा भी उसके कई शूट थे। वह ऐसी लडक़ी थी कि किसी से बात तक नहीं करती थी। हिमांशिका ने यह भी कहा कि राधिका को अपने घर में घुटन होती थी। उस पर पाबंदियां लगाई जा रही थी। काफी समय से वह परेशान थी। घर पर उससे अनेक सवाल किए जाते थे। उसके घर पहुंचने का समय भी फिक्स था। जब वह मुझसे वीडियो कॉल पर बात करती थी तो भी घर वाले देखते थे कि किससे बात कर रही है। उसकी टेनिस अकादमी में घर से 50 मीटर दूरी पर ही थी। फिर भी उसका घर पहुंचने का समय तय था।
(Udaipur Kiran)
You may also like
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला