जगदलपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के बस्तर जिले के ग्राम पंचायत हाटगुड़ा, विकासखंड जगदलपुर में माहरा समाज नौ-गांव परगना के एक परिवार के दो सदस्यों रजो नाग (45 वर्ष) और कुमारी नाग (20 वर्ष) की पांच वर्ष बाद घर वापसी आज sunday काे संपन्न हुई . रजो नाग और कुमारी नाग पिछले पांच वर्षों से ईसाई धर्म में धर्मांतरित थे. समाज के सतत प्रयासों और समझाइश के बाद दोनों ने पुनः अपने मूल हिन्दू धर्म को अपनाया. यह घर वापसी कार्यक्रम माहरा समाज के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल ने कहा कि धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव ही समाज की पहचान और अस्तित्व की नींव है . उन्होंने कहा कि अपने मूल संस्कारों और परंपराओं को जीवित रखना ही समाज की असली शक्ति है. घर वापसी के बाद समाजजनों ने पारंपरिक विधि से परिवार का स्वागत किया और उन्हें पुनः समाज में सम्मिलित किया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने सामाजिक एकता, भाईचारा और पारस्परिक सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, जिला पदाधिकारी विनय सोना, कन्हैया सोना, गणेश नागवंशी आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

पटरी पर दौड़ती राप्ती सागर एक्सप्रेस, फर्स्ट AC कोच, साइंटिस्ट की पत्नी के 15 लाख के जेवर किसने उड़ा दिए?

E Aadhaar App: इसी महीने आएगा ई-आधार ऐप, जानें घर बैठे क्या-क्या अपडेट कर पाएंगे आप

फलोदी में दर्दनाक सड़क हादसा, 15 लोगो की मौत, पीएम मोदी ने किया ये ऐलान

Women World Cup Final: टीम इंडिया की जीत पर झूमे सेलेब्स, श्रद्धा कपूर बोलीं- 1983 वाला पल देने के लिए शुक्रिया

दिल्ली में 14 अक्टूबर से लागू है GRAP लेकिन... अब सामने आई बड़ी लापरवाही





