रांची, 06 नवंबर(Udaipur Kiran) . Jharkhand के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (होटवार जेल) में सहायक जेलर के पद पर नियुक्ति की गई है. हाल ही में जेल के अंदर से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सहायक जेलर देवनाथ राम के निलंबन के बाद अब दिनेश कुमार वर्मा को बिरसा मुंडा जेल का नया सहायक जेलर बनाया गया है.
यह नियुक्ति इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिनेश वर्मा को मात्र एक माह पहले ही हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में लापरवाही और जेल की गोपनीयता भंग करने के गंभीर आरोप में निलंबित किया गया था.
गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिनेश कुमार वर्मा, जो कि निलंबित सहायक कारापाल थे, उन्हें कार्यहित में तत्काल प्रभाव से निलंबन मुक्त करते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में सहायक कारापाल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनके विरुद्ध पहले से संचालित विभागीय कार्यवाही के नतीजे पर इस नए पोस्टिंग आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यानी उन पर लगे आरोपों की जांच जारी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

बिहार की 5 सीटें, जहां हजार से कम वोटों के अंतर से हुई थी हार-जीत, उन सीटों पर इस बार कितनी रही वोटिंग? जानिए

6 की 6, बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अब टार्गेट किया इन खास छह सीटों को, जानिए क्यों?

बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है कपूर कचरी, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका

अब मतˈ कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश﹒

फिल्म 'हक' को मिली राहत, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रिलीज पर लगाई मुहर





