सीहोर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के समीप स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर साल की तरह इस बार भी कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज शनिवार को कुबेरेश्वर धाम में इस भव्य आयोजन का शुरुआत होगी। आस्था के इस महाकुंभ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आएंगे।
समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला ने बताया कि हर साल गुरु के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। इस छह दिवसीय महोत्सव में श्रद्धालु गुरुदीक्षा प्राप्त करेंगे। कथा वाचक पंडित मिश्रा के द्वारा भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का प्रसारण भी चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। जिससे करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को जीवन में गुरु के महत्व और ईश्वर की आस्था के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां श्रद्धालुओं के बैठने के लिए अनेक पंडाल के अलावा, उपचार केन्द्र, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं समिति ने भी अपनी ओर से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन भी लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयार है।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सेवादार भी आ रहे है। मुंबई से बड़ी संख्या में आए रसोई की सेवा संभालने वाले कुमार सिंह ने बताया कि वह हर साल यहां पर सेवा देने आते है और रसोई के काम के उपकरण स्वयं निर्माण कर सेवा देते है। यहां आठ दिनों तक सैकड़ों की संख्या में सेवादार अपनी सेवा देंगे। कुबेरेश्वर धाम में आयोजन के लिए भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है। करीब 10 एकड़ क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ठहराने, कथा का श्रवण करने, भोजन करने के अलावा अन्य के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
SL vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
युवक की हत्या से भड़का जहाजपुर! भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी बंद रहा बाजार, थाने के बाहर हंगामा और आक्रोश
New Youtube partner Programme Policy: यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर पैसा कमाते हैं?, इस खबर को गौर से पढ़ लीजिए
सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गालवान' का पहला लुक हुआ जारी
मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य में अपराधों को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश