उत्तर 24 परगना, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
श्यामनगर में एसबीआई कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव बनकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर मनोहर तेज सोनेग ने अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साझा कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उनके खाते से चार लाख 58 हजार 999 की रकम निकाल ली।
शिकायत दर्ज होने के बाद बसुदेवपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान अब तक एक लाख 24 हजार 424 की राशि वापस दिलाई गई है। पुलिस ने सबांग से सबुज भुइंया और पटाशपुर से सुरजीत जाना को गिरफ्तार किया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस वारदात में उनके कई साथी शामिल रहे हैं जिनके बारे में पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता। इसलिए किसी भी संदिग्ध कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने की हिदायत दी गई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
नेपाल की राह आसान नहीं : अंतरिम सरकार का गठन और संविधान, देश के लिए सभी पक्षों का मिलेगा 'मन'?
आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री ट्रांसफर करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जगन्नाथ मंदिर में कस्तूरी मुरुगा की अहमियत पर सेवायत का बयान
राहुल गांधी और यूपी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी नोकझोंक, तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
Petrol Diesel Price: राजस्थान और देशभर के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव आ गए हैं सामने