नई दिल्ली, 21 अप्रैल . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड में नक्सल उन्मूलन अभियान में एक करोड़ के इनामी सहित आठ माओवादियों को ढेर किए जाने पर सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है. आज सुरक्षा बलों को नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली. झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स में मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए, जिनमें एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था, और दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं. अभियान जारी है. हमारे सुरक्षा बलों की सराहना करें.”
उल्लेखनीय है कि झारखंड के बोकारो जिले के लुगु पहाड़ क्षेत्र में 209 कोबरा बटालियन, बोकारो पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के एक विशेष संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें से तीन की शिनाख्त हो चुकी है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी सदस्य एक करोड़ का इनामी विवेक उर्फ प्रयाग मांझी, स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव और जोनल कमेटी मेंबर 10 लाख का इनामी साहब राम मांझी है. घटनास्थल से चार इंसास राइफल, एक एसएलआर और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ι
CSK की हार पर भड़के रायडू, बोले- 'टी-20 में ऐसे कोई भी नहीं खेलता है'
सिरसा सीडीएलयू में राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर विशेष व्याख्यान: जनसंपर्क मात्र पेशा नहीं, यह जुनून है: सुनित मुखर्जी
नवादा में हरित क्रांति की सफलता को ले उर्वरक विक्रेताओं का प्रशिक्षण
देवरों ने पकड़े भाभी के हाथ-पैर.. हैवान पति ने पेट में घुसाया 8 इंच का बेलन, तड़प-तड़प कर हुई महिला की मौत ι