Next Story
Newszop

रंगयुग द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 का समापन, छात्राओं ने प्रस्तुत किया मेरी आवाज़

Send Push

जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगयुग परफॉर्मिंग आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे संस्करण के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का 60 घंटों की सृजनात्मक यात्रा के बाद भव्य समापन हुआ। यह विशेष कार्यक्रम जीसीडब्ल्यू परेड ग्राउंड और गांधी नगर की छात्राओं के लिए तैयार किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रदर्शन कला के माध्यम से युवा महिलाओं को सशक्त बनाना था। समापन समारोह में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सोलो एक्ट, सामूहिक गीत और एक विशेष थिएटर प्रस्तुति मेरी आवाज़ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह सभी प्रस्तुतियाँ छात्राओं ने इंटर्नशिप के दौरान स्वयं तैयार की थीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रविंदर कुमार टिक्कू, नोडल प्रिंसिपल, जम्मू डिवीजन के सभी कॉलेज, ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रंगयुग द्वारा शुरू किया गया यह रचनात्मक प्रयास छात्र विकास में नई दिशा जोड़ता है। यह एनईपी 2020 की बहु-विषयक एवं समग्र शिक्षा की दृष्टि को साकार करता है। रंगयुग के निदेशक दीपक कुमार ने कहा, “यह इंटर्नशिप केवल कला सिखाने के लिए नहीं, बल्कि स्व-अन्वेषण, आत्मविश्वास और सामाजिक परिवर्तन के लिए थी। हमारा उद्देश्य कला के माध्यम से नेतृत्व, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच का विकास करना है।”

इस इंटर्नशिप में छात्राओं को थिएटर, संगीत, नृत्य, योग, कम्पेयरिंग, गीत लेखन और स्टूडियो प्रोडक्शन जैसी विधाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिला। प्रशिक्षण के प्रमुख प्रशिक्षकों में दीपक कुमार, अशुतोष शर्मा, पंकज प्रधान, विक्की गिल, परशोत्तम कुमार, माधवी शर्मा, मोहित शर्मा एवं पार्टी, एस. अमरजीत सिंह, डॉ. प्रिया दत्ता, और शिवन गुप्ता शामिल रहे। कार्यक्रम का समन्वयन आशीष शर्मा ने किया। छात्राओं ने इस अनुभव को जीवन-परिवर्तक बताया। एक छात्रा ने कहा, “मैंने मंच और जीवन दोनों में खुद को अधिक आत्मविश्वासी पाया।”

समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पंकज प्रधान, एस. अमरजीत सिंह, राजकुमार बहुरूपिया, डॉ. राजेश कांत, डॉ. रणधीर कौर और कॉलेजों के संगीत एवं अन्य विभागों के फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। एसआईपी 2025 रंगयुग की सबसे प्रभावशाली युवा पहलों में से एक बनकर उभरा है, जो समुदाय, संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में उसके समर्पण को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now