दुलमी में स्थगित हुआ रावण दहन कार्यक्रम, 5 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम
रामगढ़, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ जिले में गुरुवार की शाम भारी बारिश के दौरान रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ. शहर के Football ग्राउंड और सिद्धो कान्हो मैदान में रावण दहन समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी रावण दहन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. इस दौरान अतिथियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. रामगढ़ शहर के Football ग्राउंड में सांसद मनीष जायसवाल और सिद्धो कान्हो मैदान में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रावण दहन किया. दोनों स्थानों पर अतिथियों ने कहा कि विजयादशमी के दिन भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त किया था. इस दौरान उन्होंने काफी संघर्ष भी किया. लंबे संघर्ष के बाद मिली जीत के बाद जिस तरह पूरे समाज में हर्ष का माहौल था, आज वही माहौल हर जगह दिख रहा है. आज भी समाज में अपने अंदर के रावण को जलाकर राम को जगाने की आवश्यकता है, तभी राम राज्य स्थापित हो सकता है.
दुलमी में स्थगित हुआ रावण दहन कार्यक्रम
रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखण्ड के दुलमी बाजार टांड में सार्वजनिक रावन दहन समिति के तत्वावधान में विजयादशमी पर आयोजित होने वाला रावण दहन समारोह स्थगित कर दिया गया. बुधवार से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरा परिसर जलमग्न हो गया और रावण का पुतला भी भीग गया है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को बाजार टांड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए समिति को निर्देश देते हुए कहा कि भारी बारिश कि वजह से रावण दहन को भव्य रूप से संपन्न कराना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए कार्यक्रम को आगामी 05 अक्टूबर को संपन्न किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Shubman Gill India's New ODI Captain : शुभमन गिल वन डे में भी करेंगे भारत की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्क्वाड का एलान, रोहित और विराट का भी नाम
Travel Tips: करवा चौथ पर पत्नी के साथ Trishla Farmhouse पर बिताएं यादगार पल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंडो लैब में लगी आग, जल भराव के कारण हुई दिक्कत
महर्षि वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश