प्रयागराज, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। यह बात रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात के 125 वां संस्करण मीरापुर मण्डल के बूथ 117 पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनने के बाद भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के कई पहाड़ी व अन्य राज्यों में बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और विषम हालातों में लोगों द्वारा एक दूसरे की सहायता व एनडीआरएफ एसडीआरएफ व अन्य सुरक्षा बलों की प्रशंसा भी की। पीएम ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। कनाडा में 51 फीट ऊंची श्री राम की प्रतिमा अनावरण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के हर कोने में रामायण व भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम पहुंच रहा है। जम्मू कश्मीर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स, डे नाइट क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कश्मीर के बदलते हालातों पर बात की। उन्होंने कहा कि खुशियों के बीच देशवासी स्वच्छता पर जोर देते रहें, क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। पीएम ने कहा कि ‘मन की बात’ के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने संदेश भेजते रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 125 वां संस्करण प्रयागराज महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सुना गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मीरापुर मंडल के बूथ 117 पर, महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज कैंप कार्यालय, भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, प्रदेश स्वास्थ्य संयोजक विधि प्रकोष्ठ रणजीत सिंह नैनी, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने भरद्वाज मंडल के बूथ नंबर 301 पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात का 125 वां संस्करण सुना। यहां अनिल केसरवानीझल्लर मन की बात जिला सहसंयोजक दीप द्विवेदी, नवाब खान, राजेश गोंड, आनंद जायसवाल भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Travel Tips: केरल की यात्रा पर इन दो पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, यादगार बनेगा टूर
Goldman Sachs के पास इस स्मॉलकैप स्टॉक के 11 लाख शेयर है, 5 साल में 4000% का रिटर्न, कंपनी ने श्रीलंका के बैंक से मिलाया हाथ
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत