जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ पर देशभर के चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र सेवा कार्य है। ‘डॉक्टर्स डे’ पर मंगलवार को राजभवन में उनसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक गोयल एवं डॉ. सुनीता गुप्ता ने मुलाकात कर इस अवसर पर अपनी लिखी चिकित्सकों के लिए प्रेरणा भाव लिए प्रकाशित पुस्तक ‘‘कुछ जिंदगी से कुछ जहान से’’ की प्रति भेंट की।
राज्यपाल बागडे ने ‘‘कुछ जिंदगी से कुछ जहान से’’की पुस्तक में संकलित सामग्री की सराहना की। उन्होंने दोनों ही चिकित्सक लेखकों को सुंदर प्रकाशित पुस्तक के लिए शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि पुस्तक पाठकों को सकारात्मक दृष्टि देने के लिए उपयोगी होगी।
लेखक, चिकित्सक डॉ.अशोक गोयल ने बताया कि ‘‘कुछ जिंदगी से कुछ जहान से’’ पुस्तक जीवन से जुड़े अनुभवों, चिकित्सक रहते जो कुछ सीखा-समझा है, उसका अनुभव संसार है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक कार्य से आने वाले नकारात्मक विचारों और तनाव से दूर कर इसमें जीवन को सकारात्मक ढंग से जीने के सूत्र एकत्र किए गए हैं। पुस्तक में रोचक उद्धरणों के माध्यम से पाठकों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
शिक्षा ही सशक्तीकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति मूर्मू
8th Pay Commission में सबसे बड़ा बदलाव! खत्म हो जाएंगे 6 पे लेवल, जानिए कौन होगा फायदा में
'सेल' से 10 दिन पुरानी कंपनी को 750 करोड़ रुपये का ऑडर मिला, मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का अमृतकाल: कांग्रेस
इस्लामिक देश में हिजाब पर रोक! कौन-कौन से मुस्लिम मुल्क कर चुके हैं ऐसा फैसला?
संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने किया बीएचयू अध्ययन दौरा, बैठक में शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों पर विमर्श