जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके में सोमवार दोपहर को तेज रफ्तार आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में पति-पत्नी सहित चार साल की एक मासूम की मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि बगरू के बोराज से तीनों बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेलर ने साइड से दबाते हुए तीनों को टायरों से रौंदता हुआ ट्रेलर निकल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों शव सीएससी बगरू की मोर्चरी में भिजवा। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर सहित चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल विनोद ने बताया कि सड़क हादसे में आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित राजापार्क के गुरुनानकपुरा निवासी दीपक वर्मा (34), उसकी पत्नी माया (30) और 4 साल के बेटे दीक्षित की मौत हो गई। मृतक परिवार की राजा पार्क के में ड्राइक्लीन की दुकान थी। जो परिवार के साथ बगरू बोराज स्थित ससुराल आया हुआ था। और सोमवार की दोपहर परिवार सहित बाइक से बोराज से अपने घर राजा पार्क जाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान दहमी बालाजी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइड में दबाते हुए तीनों को बाइक सहित सड़क पर गिरा दिय। इससे तीनों की टायरों के नीचे आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी बगरू की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर सहित चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
राजगढ़ःकामिका एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पर उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़
पचमढ़ीः तीन दिन में एक लाख श्रद्धालु बने पवित्र नागद्वारी यात्रा के साक्षी
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत`
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थ`
पहले पत्नी को नशा दिया, फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी`