Next Story
Newszop

महंत जितेंद्रदास की फोटो के साथ फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच

Send Push

कानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचमुखी पनकी धाम मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्रदास महाराज को बलात्कारी बताकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। पोस्ट वायरल होते ही महंत ने मामले में पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सूरज कुमार नाम की आईडी से पंचमुखी पनकी धाम मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्रदास महाराज की फोटो लगाई गई जिसमें वह पुलिस प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं। साथ ही उनके खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि पूर्व में राम मंदिर के पुजारी भी ये सब करने लगे। बेलगाम के राम मंदिर के पुजारी को 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

महंत ने बताया कि पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की है। जब स्पीकर बजाने को लेकर उनकी और पुलिस प्रशासन के बीच कहासुनी हो गयी थी। इसी फोटो को इस पोस्ट के जरिये गलत तरीके से पेश किया गया है। जिससे उनकी छवि तो धूमिल हो रही है, साथ ही संत समाज का भी अपमान हो रहा है।

पोस्ट के वायरल होते ही महंत ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी। मामला सोशल मीडिया से जुड़ा होने की वजह से जांच साइबर क्राइम को सौंप दी गयी। जिसे लेकर डीसीपी क्राइम एसएम आबिदी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now