– चील्ह घाट की घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मीरजापुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव स्थित गंगा घाट पर गुरुवार को नहाते समय डूबे मदरसा के छात्र का शव शुक्रवार सुबह मछली मार रहे मछुआरों के जाल में फंस गया। शव मिलते ही मछुआरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई। थाना प्रभारी चील्ह विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो कि लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास का पुत्र इमरान, चील्ह थाना क्षेत्र के दला पट्टी गांव स्थित एक मदरसे में कक्षा पांच का छात्र था। गुरुवार दोपहर मदरसे के दो छात्र 10 वर्षीय साहब और 11 वर्षीय हसनैन बिना बताए विद्यालय से निकल गए। दोनों को खोजने के लिए इमरान को भेजा गया। इस दौरान तीनों छात्र मदरसे से करीब दाे किलोमीटर दूर चील्ह घाट पर गंगा में स्नान करने लगे। स्नान करते समय इमरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नागपुर : हाईकोर्ट के फैसले का विजय वडेट्टीवार ने किया स्वागत, पुलिस हिरासत में मौत पर उठाए सवाल
ग्वालियर: दोपहर में बरसे मेघ तो बढ़ी उमस, शाम को फिर हुई राहत की बारिश
नर्मदा परिक्रमा करने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए पथ का किया जाएगा विकासः मुख्यमंत्री
राजगढ़ःजिले के 1872 विधार्थिओं को लेपटाॅप के लिए मिले 25-25 हजार रुपये
महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जाप क्यों माना जाता है चमत्कारी? इस पौराणिक वीडियो में जानिए इससे जुड़े अद्भुत लाभ और वैज्ञानिक रहस्य