– चिकित्सा शिक्षा विस्तार, उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और जनस्वास्थ्य स्तर को मिलेगी नई ऊंचाई
भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाली कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एचआईवी-एड्स सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ, पीपीपी मॉडल पर 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये अनुबंध हस्ताक्षर, देहदान एवं अंगदान दाताओं के परिजन का सम्मान तथा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत नये नवाचारों की शुरुआत करेंगे। ये पहल प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार, उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता और जनस्वास्थ्य के स्तर को नई ऊंचाई देंगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अंजनी सभागार, रवीन्द्र भवन भोपाल में किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेशव्यापी सघन जागरूकता अभियान इंडिया फाइट्स एचआईवी एंड एसटीआई की शुरुआत करेंगे। अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत 10 हजार गाँव, 4 हजार विद्यालय, 800 महाविद्यालय और विभिन्न मंचों पर जनजागरूकता, जांच एवं उपचार सेवाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं यौन संचारित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भेदभाव की मानसिकता को समाप्त करना है।
कार्यक्रम में धार, पन्ना, बैतूल और कटनी में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिये चयनित एजेंसियों के साथ एसपीवी अनुबंध पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से संबंधित जिलों में जिला अस्पतालों का उन्नयन होगा और स्थानीय लोगों को उन्नत चिकित्सा शिक्षा एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ‘आयुष्मान सखी’ व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। चैटबॉट में योजना से जुड़ी जानकारी, पात्रता जांच, अस्पताल सूची और कार्ड डाउनलोड जैसी सुविधाएँ प्राप्त की जा सकेंगी। यह 24×7 डिजिटल हेल्पडेस्क प्रदेशवासियों को शीघ्र, सरल और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
चायवाले पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकरˈ लाई घर बोली- जब भी कमरे में आता है तो..
बुजुर्ग महिला की चाय से प्रभावित बॉलीवुड सितारे
सुनो जादू देखोगी… छात्रा को स्कूल के कमरेˈ में ले गया टीचर की ऐसी हरकत पहुंचा जेल
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकतेˈ हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लामˈ में पानी पीने का सुन्नत तरीका