– सागर जिले के चार सरपंच और दमोह के एक जनपद सदस्य पद के लिए आईपीबीएमएस (पेपरलेस) से होगा मतदान
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पंचायत उप निर्वाचन-2025 में त्रि-स्तरीय पंचायतों में रिक्त पद के लिए आज यानी कि मंगलवार, 22 जुलाई को सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान होगा। सरपंच के 49 पद और जनपद पंचायत सदस्य के पांच पदों के लिए मतदान होगा। इनमें से सागर जिले की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नौ मतदान केन्द्रों और दमोह जिले के वार्ड-16 के जनपद सदस्य के निर्वाचन के लिए नौ मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीबीएमएस) से मतदान कराया जाएगा।
इन मतदान केन्द्रों की मतदान प्रकिया का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है । इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय के सामने तथा सागर और दमोह में एक-एक स्क्रीन लगाई गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि सागर जिले में जैसीनगर की ग्राम पंचायत अगरा, औरिया, खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा और राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरालहरिया के मतदान केन्द्रों में इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान कराया जा रहा है। शेष पदों पर पूर्व की भांति मतदान कराया जा रहा है।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ की नवीन पहल की गई है। इसमें मतदान केन्द्रों में मतदाता और मतदानकर्मियों द्वारा किये जाने वाला पूरा काम डिजिटल माध्यम से किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इस नवीन पहल के तहत वर्ष 2024 में भोपाल जिले के बैरसिया तहसील की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर और रीवा जिले के अतरैला ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिये मतदान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जनपद पंचायत सदस्य के लिये पहली बार इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से मतदान करवाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
राजस्थान के इस जिले में गरजा पीला पंजा! 485 बीघा भूमि से हटाए गए कब्जे, अवैध खेती और ईंट-भट्टा चला रहे थे लोग
Heart disease risk: सीने में दर्द होने का इंतज़ार मत कीजिए...! स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल युवाओं के दिल पर कैसे असर डालती है असर, विशेषज्ञ बता रहे हैं कारण
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है ये पौधा, 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा`
रणबीर कपूर की 'रामायण' में 'राजा दशरथ' का किरदार: क्या है खतरा?
शुभमन गिल पर भड़के मनोज तिवारी, बोले- 'विराट कोहली को कॉपी क्यों कर रहे हो?'