Next Story
Newszop

तल्लीताल क्षेत्र में दिख रहे छिपकली प्रजाति के विशाल गोह

Send Push

नैनीताल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में लोग इन दिनों विशाल छिपकली प्रजाति के गोह प्रजाति के विषहीन पर डर पैदा करने वाले जीव की उपस्थिति से भयभीत हैं। धर्मशाला के समीप पालिका आवासों के पास और कोयला टाल के सामने स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार और आसपास के क्षेत्रों में दो से तीन गोह देखे जाने की पुष्टि हुई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि धूप में यह जीव घरों के बाहर घूमते हुए भीतर तक प्रवेश कर रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि गोह को मॉनिटर लिजर्ड भी कहा जाता है, छिपकली जैसे दिखने वाले सरीसृप वर्ग के यह जीव तीन से दस फीट तक लंबा, भूरे, धूसर या कभी-कभी काले रंग के होते हैं। इनकी जीभ सांप की तरह दो शाखाओं में बंटी होती है। इनका शरीर गठीला, पंजे मजबूत, पूंछ नुकीली और दांत तीखे होते हैं। यह मांसाहारी जीव मेंढक, केकड़े, मछलियां और कीड़े आदि खाते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भी कई बार दिखने वाले यह जीव पानी में भी रह सकते हैं व अच्छे तैराक और पेड़ पर चढ़ने में भी दक्ष होते हैं। हालांकि गोह जहरीले नहीं होते, लेकिन काटने पर तेज दर्द होता है। कुछ लोगों का मानना है कि इनमें विष होता है, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वन क्षेत्राधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस संबंध में विभाग को कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन सूचना मिलने के बाद विभागीय कर्मचारियों को इन्हें जंगल की ओर भगाने के निर्देश दिए गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now