हरिद्वार (उत्तराखंड), 4 अप्रैल . हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने युवा योद्धास को 35-29 से हराकर युवा ऑल स्टार्स का खिताब अपने नाम कर लिया.
आज खेले गए इस फाइनल मुकाबले में युवा योद्धास की तरफ से शिवम सिंह ने टीम को पहला अंक अर्जित कराया. हालांकि शुरुआती दौर में दोनों टीमों 8-8 अंक से बराबरी पर थी, लेकिन फिर योद्धास ने पिंक कब्स को ऑल आउट कर 12-9 की बढ़त ले ली, जिसके चलते पहले हाफ में उत्तर प्रदेश की यह टीम 16-15 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने जमकर मुकाबला किया और स्कोर 20-20 की बराबरी पर पहुंच गया. तभी अनिल की रेड ने जयपुर पिंक कब्स को युवा योद्धास पर ऑल आउट करने का मौका दिया, जिससे उन्हें चार अंकों की बढ़त मिल गई. इसके बाद दोनों टीमों ने सफल रेड और टैकल से अंक बटोरे, लेकिन जयपुर पिंक कब्स ने अपनी बढ़त बनाए रखी और युवा योद्धास की वापसी की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.
जयपुर पिंक कब्स ने 25 रेड पॉइंट्स और 8 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए, जबकि योद्धास ने 22 रेड पॉइंट्स और 5 टैकल पॉइंट्स हासिल किए. दोनों टीमों ने एक दूसरे को 2-2 बार ऑल आउट किया. खेल की सबसे अविस्मरणीय बात ये रही कि पूरे मुकाबले के दौरान कोई भी टीम एक भी सुपर रेड या सुपर टैकल नहीं कर सकी.
जयपुर पिंक कब्स के अनिल 18 पॉइंट्स के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, वहीं युवा योद्धास के लिए शिवम सिंह ने 10 रेड पॉइंट्स अर्जित किए. टूर्नामेंट में 231 प्वाइंट अर्जित करने के लिए युवा योद्धास के शिवम चौधरी को बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया. 83 टैकल पॉइंट्स के चलते चंडीगढ़ चार्जर्स के संदीप सैनी को टूर्नामेंट का स्टार डिफेंडर घोषित किया गया.इसके अलावा विजेता टीम जयपुर पिंक कब्स के दीपांशु खत्री को युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 का स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप 2025 के पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
– डू ऑर डाई स्टार ऑफ द टूर्नामेंट: अभिमन्यु रघुवंशी (युवा मुंबा)
– सुपर टैकल स्टार ऑफ द टूर्नामेंट: संदीप सैनी (चंडीगढ़ चार्जर्स)
– सुपर रेड स्टार ऑफ द टूर्नामेंट: अंकित कुमार राणा (सोनीपत स्पार्टन्स)
– मल्टी पॉइंट रेड स्टार ऑफ द टूर्नामेंट: अनिल सिंह (जयपुर पिंक कब्स)
– स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीपांशु खत्री (जयपुर पिंक कब्स)
– स्टार रेडर ऑफ द टूर्नामेंट: शिवम चौधरी (युवा योद्धा)
– स्टार डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट: संदीप सैनी (चंडीगढ़ चार्जर्स)
– स्टार टेक्निकल ऑफिशियल ऑफ द टूर्नामेंट: अक्षय देसाई और नंदिनी
– स्टार इफेक्टिव रेडर ऑफ द टूर्नामेंट: परविंदर बूरा (जयपुर पिंक कब्स)
– स्टार इफेक्टिव डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट: संदीप सैनी (चंडीगढ़ चार्जर्स)
इनाम राशि:
– स्टार रेडर ऑफ द टूर्नामेंट ₹50,000
– स्टार डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट ₹50,000
– इंडिया1ATM स्टार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट– ₹50,000
– स्टार टेक्निकल ऑफिशियल ऑफ द टूर्नामेंट– ₹25,000
– स्टार इफेक्टिव रेडर ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– स्टार इफेक्टिव डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– डू ऑर डाई स्टार ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– सुपर टैकल स्टार ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– सुपर रेड स्टार ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– मल्टी पॉइंट रेड स्टार ऑफ द टूर्नामेंट– ₹10,000
– रनर-अप टीम – ₹5 लाख
– विजेता टीम – ₹15 लाख
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
AC ब्लास्ट से लगी आग में राजस्थान के इस जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, दम घुटने पर मरीजों को किया गया शिफ्ट
आईआईटी-खड़गपुर के अध्ययन में सामने आया सतही ओजोन प्रदूषण का भारतीय खाद्य फसलों पर खतरा
नियद नेल्लानार के तहत हितग्राहियों काे 35 यूनिट बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का किया वितरण
बीजिंग को वाशिंगटन की धौंस बर्दाश्त नहीं, कहा- अमेरिका के जवाब में बढ़ाएंगे ट्रैरिफ
यमुनानगर: प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात: विपुल गोयल