अनूपपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम अमगवां में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे भारी बारिश के बीच खेत में बने घर में आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 60 वर्षीय किसान दामोदर सिंह पुत्र बलराम सिंह घायल हो गये। हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट रामसहाय रजक और एमटी रामनाथ ठाकुर की तत्परता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि क्षेत्र में आज शाम भारी बारिश के बीच अचलपुर में शाम 6 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आये जिसमे 4 लोगो को ममूली असर रहा जिससे वह इलाज के लिए नहीं आयें। आकाशीय बिजली की चपेट में 50 वर्षीय महिला ललिता बाई पति सहदेव बघेल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां शाम 7.50 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने` भेजा हाफ प्रिंटेड रिज्यूमे, लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी
प्रोटीन और कैल्शियम` की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils
2 मिनट में` कान का मैल आ जाएगा बाहर, सरसों के तेल में बस यह सफेद चीज मिलाकर डालें
पत्नी या गर्लफ्रेंड…` किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
कॉलेस्ट्रोल से परेशान` हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी