कठुआ 03 मई . बीते दिनों कठुआ शहर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ने नगर परिषद कार्यालय के समीप मल्टी स्टोरी पार्किंग का लोकार्पण किया था. लेकिन अभी तक नई मल्टी स्टोरी पार्किंग में कोई भी वाहन पार्क हुआ नहीं देख गया. अभी भी शहर में पार्किंग की समस्या पहले जैसी है.
गौरतलब हो कि पिछले कई सालों से सरकार जनता को बड़े-बड़े भवन, मशीनरी और ढांचागत सुविधाएं देने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च तो कर रही है. लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है. वहीं जनता इन सुविधाओं का लाभ तो नहीं ले रही लेकिन निर्माण कंपनियां और अधिकारी मोटी कमिशन डकार रहे हैं और जनप्रतिनिधि उनका लोकार्पण करके विकास की वाहवाही लूट रहे हैं जबकि एैसी कई करोड़ों की इमारतें कई सालों तक इस्तेमाल न होने के कारण खराबी हो रही है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण कठुआ शहर में देखने को मिला है. यहां कई दशकों की मांग के बाद अवैध पार्किंग से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद कार्यालय के साथ 4ः30 करोड़ खर्च कर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण हुआ, जिसका पूरे तामझाम के साथ दो सप्ताह पहले पीएमओ में केंद्रीय राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर लोगों को सुविधा देने के अपने भाषणों में दावे किए. लेकिन जमीनी हकीकत में सच्चाई यह है कि अभी तक मल्टी स्टोरी पार्किंग खाली पड़ी है. जिस मकसद के लिए यह इमारत बनाई गई वह अभी भी पूरा नहीं होता दिख रहा है, आज भी शहर के विशेषकर मुखर्जी चैक में सड़कों पर अवैध पार्किंग देखी जा रही है और मल्टी स्टोरी पार्किंग आज भी खाली है. सभी छोटे बड़े वाहन पहले की तरह सड़कों पर अवैध पार्क हुए हैं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
अमेजॉन ग्रेट समर सेल में मिल रहे 50 हजार से भी सस्ते इन लैपटॉप के फीचर्स हैं धांसू, मल्टीटास्किंग और वर्क को बना देंगे स्मूद
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है. कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमागˈ 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
महराजगंज में 33 साल पुराने मुकदमे का फैसला: दोषियों को 1 दिन की सजा और जुर्माना
यूपी में युवक की प्रेगनेंसी की अजीब घटना: डॉक्टरों ने दी रिपोर्ट