यमुनानगर, 30 अप्रैल . जगाधरी शहर के गांव बूड़िया-चनेटी रोड पर स्थित सैनी फार्म हाउस डेरा के पास चरी (नेपियर) घास के खेत में एक विवाहित महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के गले पर तेजधार हथियार से काटे जाने और चेहरे पर चोट के निशान मिले. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हाे सकी है. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी व अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची.
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है.
बुधवार को स्थानीय निवासी राजीव ने बताया कि आज सुबह गांव चनेटी की कुछ महिलाएं खेतों में चरी काटने पहुंची तो उन्होंने खेतों में एक विवाहित महिला का शव देखा और गांव वालों को सूचित किया. बूड़िया पुलिस थाने के प्रभारी नर सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
अज्ञात महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसके हाथों में लाल चूड़ा पहने हुए है. प्रथम दृष्टया में महिला की हत्या कर उसके चेहरे को कुचलने का प्रयास किया गया है और यहां लाकर फैंका गया है. महिला के शव के पास एक दरी भी पड़ी मिली है. महिला की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखा गया है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें महिला की पहचान करने में जुटी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Delhi Weather Alert: Six Days of Thunderstorms and Rain Forecast From May 1, IMD Issues Yellow Alert
श्रीबांकेबिहारी मंदिर : अक्षय तृतीया पर उमड़ा भक्ति और आस्था का जनसैलाब
सेवा समाप्त बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा
बलरामपुर : एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रभारी और बिहार के पूर्व सांसद सुशील सिंह पहुंचे रामानुजगंज
अलीराजपुरः शादी में आईं दो युवतियों को गोली मारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती