जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद Rajasthan परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान की शुरु डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में की गई है. डीटीओ ने पांच टीमों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया है. टीम ने करीब डेढ से अधिक बसों की जांच है.
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिन बसों परमिट ,फिटनेस और टैक्स जमा नहीं है. उन बसों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके लिए पांच टीम बनाई गई है. पांचों ने करीब डेढ सौ से अधिक बसों की जांच की है. जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर कार्रवाई की है. अभियान के तहत Rajasthan परिवहन विभाग ने 30 बसों के चालान बनाए है. राजेंद्र शेखावत ने बताया कि यह विशेष अभियान दीपावली तक जारी रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम