नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक चल रही है। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी दरों के प्रस्तावों, सुधारों और 5 फीसदी तथा 18 फीसदी स्लैब को चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है, जिसके फैसलों का ऐलान 4 सितंबर को हो सकता है।
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने, स्लैब को 5 फीसदी तथा 18 फीसदी में पुनर्गठित करने और क्षतिपूर्ति उपकर पर चर्चा हो रही है। मंत्रालय के मुताबिक दो दिनों तक चलने वाली जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के फैसलों की घोषणा 4 सितंबर को होनी है। इस बैठक में जीएसटी परिषद के सदस्य आठ वर्ष पुराने जीएसटी कर ढांचे में बड़े बदलावों पर चर्चा कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में अबतक की सबसे बड़ी कटौती का प्रस्ताव रखा है।
केंद्र सरकार मौजूदा जीएसटी टैक्स के स्ट्रक्चर को सरल करने के लिए दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी लागू करने का प्रस्ताव ला रही है।फिलहाल जीएसटी के चार स्लैब 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी, और 28 फीसदी हैं। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री, मणिपुर के राज्यपाल, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, राजस्व विभाग के सचिव, सीबीआईसी के के अध्यक्ष और सदस्य और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Rashifal 5 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, शारीरिक व मानसिक सेहत अच्छी रहेेगी, जाना पड़ सकता हैं यात्रा पर, जाने राशिफल
मनाली में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा रौंद भी बरामद
अलवर में धर्मान्तरण का मामला- आरोपी अमृत सन 1999 में से कर रहा हैं ईसाई मत का प्रचार
भाजपा मंडल समीरपुर ने आपदा प्रभावित चंबा और दसुआ में राहत सामग्री भेजी
उत्तरकाशी में भू-धसाव व भूस्खलन बना आफत, 62 सड़कें बंद कई घरों में आई दरार