पानीपत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जिले में शनिवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
पानीपत की दर्जनों कालोनियों में जलभराव की समस्या से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं भारी वर्षा से धान की फसल को बरसात का पानी मिलने से जल समस्या खत्म हो गई ।
जिस कारण किसानों के चेहरे पर खुशियां आ गई है। शहर में जल भराव के कारण कईयों के घरों में पानी घुसने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और कच्चे मकानों में दरारें आने की सूचना है।
ग्राम नौल्था निवासी किसान नरेंद्र जागलान ने बताया कि यह भारी बारिश कुछ फसलों के लिए तो लाभदायक है, लेकिन सब्जी की फसलों को नुकसान की आशंका है। वहीं वरिष्ठ किसान तेजवीर जागलान का कहना है कि यह बरसात किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इससे काफी नुकसान भी हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार इतनी भारी बारिश 30 वर्ष बाद अब देखी गई है। इसराना क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें