धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के रामनगर में सोमवार को अमर शहीद मेजर अभिजय थापा (शौर्य चक्र) की याद में स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने उनके माता पिता की उपस्थिति में स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले धर्मशाला के अमर वीर सपूत मेजर अभिजय थापा को धर्मशाला ने बड़े स्तर पर याद किया। पिछले लंबे समय से ये कार्य पेंडिंग पड़ा था मगर आज कहीं जाकर इसको पंख लगाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। वहीं उम्मीद है कि अब बहुत जल्द ये स्मृति द्वार बनकर तैयार हो जाएगा। इस द्वार पर करीब चार लाख खर्च किये जाएंगे।
इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की धरती वीरों की धरती है। यहां से कई वीरों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। फिर चाहे बात आजादी से पहले की हो या फिर आजादी के बाद की। उन्होंने कहा कि इन वीर जवानों की याद में इस तरह के स्मारक और स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये द्वार तैयार हो जायेगा धर्मशाला का ये क्षेत्र वीरों की गाथाओं से और भी गौरवान्वित हो जायेगा। इस मौके पर बलिदानी मेजर के माता सुनीता थापा और पिता सुनील थापा भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने काˈ ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इसˈ हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार